भुवनेश्वर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े मेडिकल कालेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का संगठन मेडी विजन ने चीनी सामग्री का बहिष्कार अभियान शुरू किया है. कटक स्थित एससीबी मेडिकल कालेज में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राएं इस अभियान में शामिल हुए. मेडी विजन से जुड़े मेडिकल छात्र-छात्राओं ने बताया कि चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस जहां पूरे विश्व में तेजी से फैल रहा है, वहीं चीन की सेना वास्तविक नियंत्रण रेखा पर खड़ी है. चीनी वायरस कोरोना की रोकथाम के लिए डाक्टर दिन रात मेहनत कर रहे हैं. ऐसे में हमारी यह जिम्मेदारी है की चीन के सामग्री को बहिष्कार करने के लिए अभियान चलायें. इस दौरान इन छात्र–छात्राओं ने अपने साथियों को इस अभियान से जोड़ने के लिए जागरुक करने के साथ-साथ आनलाइन के जरिये अभियान शुरु किया. इस अभियान में कटक मेडीविजन के संयोजक दीपक कुमार सामल, सह संयोजक यशोदा जीवन सेनापति, असितकांत नायक, दीपक मलिक, रजत भोई, स्निग्धा दास, मौसुमी सामल, अंकिता प्रियदर्शनी व अन्य सदस्य शामिल थे.
Tags Students associated with MediVision started a boycott campaign for Chinese content
Check Also
भाजपा ने अपना आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा की
अब 2 से 4 फरवरी को होगा आंदोलन भुवनेश्वर। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर …