भुवनेश्वर. मयूरभंज की राजमाता भारती राज्यलक्ष्मी भंजदेव का निधन हो गया है. रविवार रात को बारिपदा के बेलगड़िया स्थित राजप्रसाद में उन्होंने अंतिम सांस ली. वह 94 वर्ष की थीं. नेपाल के पूर्व नरेश त्रिभुवन वीर विक्रम शाह की वह बेटी हैं. उनके पति महाराज प्रदीप चंद्र भंजदेव का 2000 में निधन हो गया था. राज्य सरकार में पूर्व मंत्री तथा वर्तमान के भाजपा नेता प्रवीण चंद्र भंजदेव की माँ हैं.
Tags Mayurbhanj Rajmata Bharti Rajyalakshmi Bhanjadeva is no more
Check Also
भाजपा ने अपना आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा की
अब 2 से 4 फरवरी को होगा आंदोलन भुवनेश्वर। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर …