भुवनेश्वर । प्याज के कीमत में भारी बढ़ोत्तरी को ध्यान में रख कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया । पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भुवनेश्वर के मास्टर कैंटिन चौक पर लोगों को 40 रुपये प्रति किलो प्याज बिक्री कर विरोध जताया। प्याज बेचने वाले एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने बताया कि प्याज के ऊंची कीमत के कारण प्रदेश की जनता परेशान है । इस कारण प्रदेश कांग्रस ने रियायत दर पर 40 रुपये प्रति किलो के हिसाब से 250 ग्राम प्याज 10 रुपये में लोगों को दे रही है । ऐसा कर कांग्रेस इसके खिलाफ प्रतिवाद कर रही है ।
Tags news of odisha
Check Also
मनमोहन सामल भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
कहा-साल 2024 में राज्य की जनता को मजबूत विकल्प देगी पार्टी भुवनेश्वर। मनमोहन सामल को …