भुवनेश्वर। भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सुनील राय ने सोमवार को राज्य के अग्निशमन विभाग के महानिदेशक का पदभार संभाल लिया। पदभार संभालने के बाद श्री राय ने कि वह इस विभाग में पारदर्शिता लाने पर ध्यान देंगें । उन्होंने कहा कि इसके अलावा निश्चित समय के अंदर कैसे सेवा प्रदान किया जा सकेगा, इस पर वह ध्यान देंगे । उल्लेखनीय है कि गत 20 नवंबर को राज्य सरकार ने श्री राय को अग्निशमन विभाग के महानिदेशक के पद की नियुक्ति दी थी ।
Tags news of odisha
Check Also
अध्यापकों के कौशल विकास को शुरू होगा मालवीय मिशन – धर्मेन्द्र प्रधान
इंस्टीट्यूशनल मेकानिजम रिपोर्ट की केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने की समीक्षा भुवनेश्वर. देश के उच्च शैक्षणिक …