-
कोविद अस्पताल ले जाने का किया विरोध
-
वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
-
आचार्य हरिहर रिसर्च कैंसर सेंटर में 10 दिन में 111 हुए संक्रमित

उल्लेखनीय है कि इस अस्पताल में शनिवार को 38 कोरोना पाजिटिव मरीज पाये गये. बीते 10 दिनों के दौरान इस अस्पताल से कुल 111 मरीज कोरोना के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इससे इन मरीजों में गुस्सा था.
उल्लेखनीय है कि इस अस्पताल में 24 जून को कोरोना का पहला मरीज सामने आया था. यह मरीज गंजाम से इलाज कराने के अस्पताल में आया था और 19 जून को इसकी कोरोना की जांच की गयी. बाद में इसकी रिपोर्ट पाजिटिव पायी गयी. इसके बाद दो नर्स को पाजिटिव पाया गया. 29 जुलाई को चार रोगी, एक अटेंडेंट और एक अहार केंद्र का कर्चमारी पाजिटिव पाया गया. दो नर्सों के पाजिटिव पाये जाने के बाद छह मामले आये. गुरुवार को 18 कैंसर रोगी, 36 अटैंडेंट तथा एक नर्स पाजिटिव पाये गये. इसके बाद शनिवार को 36 पाजिटिव पाये गये.