कटक. आज कटक जिले से जहां 17 नये कोरोना संक्रमितों के बारे में जानकारी मिली है, वहीं कटक नगर निगम इलाके के दो लोग संक्रमित हुए हैं. कटक नगर निगम (सीएमसी) द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है. रानीहाट इलाके में रहने वाला एक 52 साल का व्यक्ति संक्रमित पाया गया है. वह कटक के एससीबी मेडिकल कालेज व अस्पताल में कार्यरत थे. इसी तरह कटक के सीडीए इलाके की एक 37 साल की महिला संक्रमित पायी गई है. वह पूर्व में संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आकर सक्रमित हुई हैं. आज 17 संक्रमितों में से कटक नगर निगम के पाजिटिव मामलों के अलावा महंगा में सात, बड़ंबा में चार, आठगढ़ में दो, कटक सदर में एक, चौद्वार में एक पाजिटिव पाये गये हैं. वर्तमान तक सीएमसी इलाके से कुल 39 कोरोना मामले सामने आये हैं. इसमें से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 22 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. यहां 15 सक्रिय मामले हैं.
Tags Two corona infected in Cuttack Municipal Corporation area
Check Also
भाजपा ने अपना आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा की
अब 2 से 4 फरवरी को होगा आंदोलन भुवनेश्वर। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर …