भुवनेश्वर. आगामी 24 घंटों में राज्य के आठ जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इनमें कंधमाल, रायगड़ा, सुंदरगढ़, केन्दुझर, मयूरभंज, बौद्ध, गंजाम व गजपति जिला शामिल हैं. भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय मौसम विभाग कार्यालय ने यह पूर्वानुमान लगाया है. इन जिलों में एक- दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके आधार पर इन जिलों के जिलाधिकारियों को येलो वार्निंग जारी की गई है. आज राजधानी में बारिश हुई है. इससे लोगों को थोड़ी देर के लिए गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन बाद में उमस बढ़ गयी.
Tags news of odisha
Check Also
ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नवकिशोर दास ने इलाज के दौरान दम तोड़ा
झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर में एक एएसआई ने सीने में मारी थी गोली भुवनेश्वर में …