बड़बिल. भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर गत 16 जून को लद्दाख में चीनी सैनिकों के द्वारा निहत्त भारतीय सेना पर वार से शहीद हुए भारतीय जवानों शनिवार शाम नगरवासियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. नगर के नेशनल डे सेलिब्रेशन कमेटी द्वारा आयोजित,विकास महल के पूजा मंडप परिसर में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया. मौके पर एनडीसीसी अध्यक्ष खिरोद कु बेहरा, सचिव अभिषेक पंडा, पूर्व नपा अध्यक्ष दिलीप कुमार मिश्रा, प्रताप दास, अशोक प्रजापति, इंद्रदेव यादव, अशोक नायक, बासुदेव कर्मकार,एंथोनी दिवादी सहित भारी संख्या में विभिन्न महिला संगठन की सदस्या ने शहीदों को नमन किया.
Tags The townspeople paid tribute to the martyred soldiers
Check Also
भाजपा ने अपना आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा की
अब 2 से 4 फरवरी को होगा आंदोलन भुवनेश्वर। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर …