भुवनेश्वर. राज्य में मंगलवार को 125 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 3988 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, खुर्दा जिले से सर्वाधिक 33 लोग स्वस्थ हुए हैं. इसी तरह पुरी से 17, कटक से 14, मयूरभंज से 13 मरीज स्वस्थ हुए हैं. गंजाम जिले से 10, केन्दुझर जिले से 9, जाजपुर जिले से 8, नुआपड़ा जिले से 6 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसी तरह केन्द्रापड़ा व जगतसिंहपुर जिले से 4-4 मरीज स्वस्थ हुए हैं. सुंदरगढ़ जिले से 3, बलांगीर जिले से 2 व कंधमाल जिले व मालकानगिरि जिले से 1-1 मरीज स्वस्थ हो गये हैं.
Tags 125 corona patients recover in Odisha
Check Also
भाजपा ने अपना आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा की
अब 2 से 4 फरवरी को होगा आंदोलन भुवनेश्वर। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर …