भुवनेश्वर. सुप्रीम कोर्ट द्वारा रथयात्रा के आयोजन को लेकर अनुमति प्रदान किये जाने के बाद केन्द्रीय मंत्री प्रताप षड़ंगी ने प्रसन्नता व्यक्त की है. षड़ंगी ने ट्वीट कर कहा कि लीलामय पुरुषोत्तम श्रीजगन्नाथ की अदभुत लीला का आनंद सभी भक्तों व पूरे विश्व के लोगों को अभिभूत कर दिया है. सभी प्रकार की निराशा व अनिश्चितता समाप्त हो गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश के अनुसार, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हस्तक्षेप के बाद सुप्रीम कोर्ट में केन्द्र सरकार के सकारात्मक रुख अपनाने व राज्य सरकार इसे समर्थन देने के कारण सुप्रीम कोर्ट के लिए यह निर्णय लेना शायद संभव हुआ है. उन्होंने कहा कि इस विषय पर शंकराचार्य का मार्गदर्शन, गजपति महाराज दिव्य सिंहदेव का पत्रलाप एक महत्वपूर्ण कदम है. इस कारण शंकराचार्य, गजपति महाराज, प्रधानमंत्री व केन्द्रीय गृहमंत्री के प्रति हम आभार प्रकट करते हैं.
Tags news of odisha
Check Also
भाजपा ने अपना आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा की
अब 2 से 4 फरवरी को होगा आंदोलन भुवनेश्वर। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर …