-
जरूरतमों के बीच अपने हाथों से बांटी राहत सामग्री
-
लोगों से जरूरतमंदों की सेवा करने का किया आह्वान
-
राशन कार्ड बनवाने का दिया आश्वासन


लगभग इस दौरान 400 जरूरत परिवारों को सूखा खाद्य सामग्री वितरित किया गया. इस दौरान लोगों को कोरोना से बचाने के उपाय भी बताये गये. लोगों को सामाजिक दूरी रखने, मास्क पहनने और हाथ धोने के फायदे भी बताये गये.

राहत सामग्री के साथ-साथ जिन लोगों के पास मास्क नहीं था उन्हें मास्क भी प्रदान किया गया. उमेश खंडेलवाल ने कहा कि सांसद की मौजदूगी से सबका उत्साह बढ़ा है. उन्होंने सांसद को समय देने के लिए दिल से आभार जताया. उन्होंने बताया कि अब तक एक लाख से भी अधिक लोगों को पका हुआ भोजन और सूखा खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया जा चुका है. इस आयोजन में टीम के सदस्य रोहित खेमका, प्रकाश पुष्टि, प्रशांत महापात्र तथा
साथ ही यूथ फार एक्शन के संयोजक देवाशीष नायक, राजेन्द्र नायक, निर्मल पंडा, सूरज बेहरा ने अपना सहयोग प्रदान किया.
Insaan banna aasan hai, lekin ek achcha insaan banna bhout mushil hai. LEKIN APP UN CHAND ACHCHE INSAANO ME SE HAI JO KHUD KI PARWAAH NA KRKE SABKI PARWAAH KRTE HAI. Ishwar appki bhout lambi umar aur bhout sari safaltaaye de. Har Har Mahadev