संबलपुर. महानदी कोलफील्डस लिमिटेड (एमसीएल) ने अपने सीएसआर के तहत जिला मुख्यालय अस्पताल संबलपुर को एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस प्रदान की है। यह एक ऐसा आईसीयू सक्षम एम्बुलेंस है जो वेंटिलेटर सहित एडवांस लाइफ सेविंग (एएलएस) चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित है । संबलपुर जिले के लिए यह एम्बुलेंस अतिब आवश्यकता थी । उच्च क्षमतावाली इंस्ट्रूमेंटेशन से सुसज्जित एम्बुलेंस सेवा से लोग काफी लाभान्वित होंगे। उक्त एम्बुलेंस खरीद करने के लिए जिलाधीश, संबलपुर को एमसीएल ने रू 31.34 लाख रुपये की राशि प्रदान की है। एएलएस एम्बुलेंस सम्बलपुर जिला अस्पताल में चिकित्सा सेवा क्षेम में एक विशेष रूप से सहायक होने के साथ साथ यह कोविड -19 के महामारी के संकट में तथा महामारी कोरोना से संक्रमित सकारात्मक मामलों रोगियों को भुवनेश्वर तथा अन्य किसी स्थान में यानी अन्य उन्नत चिकित्सालय में शिफ्टिंग के लिए अति सहायक होगा ।
Tags MCL providing ALS Ambulance to DHH Sambalpur
Check Also
नेताजी जयंती को लेकर कटक व अन्य स्थानों में आयोजित होंगे अनेक कार्यक्रम
केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आईकनिक सप्ताह का किया जा रहा है आयोजन भुवनेश्वर। स्वतंत्रता के …