भुवनेश्वर. कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य में शनिवार और रविवार को 11 जिले पूरी तरह से शट डाउन रहेंगे. यह नियम पूरे जून माह तक लागू रहेगा. यह जानकारी ओडिशा के मुख्य सचिव असित त्रिपाठी ने दी. उन्होंने बताया कि गंजाम, पुरी, नयागढ़, खुर्दा, कटक, जगतसिंहपुर, केंद्रापड़ा, जाजपुर, भद्रक, बालेश्वर और बलांगीर जिले शनिवार और रविवार को पूरी तरह से बंद रहेंगे. इस दौरान मेडिकल प्रतिष्ठान, अस्पताल, नर्सिंग होम और दवा स्टोर खुले रहेंगे. पुलिस, फायर, एम्बुलेंस सेवाएं चालू और ईंधन स्टेशन भी इस बंद के दौरान खुले रहेंगे.
Tags 11 districts will be completely closed on Saturday and Sunday
Check Also
भाजपा ने अपना आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा की
अब 2 से 4 फरवरी को होगा आंदोलन भुवनेश्वर। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर …