संबलपुर – अंईठापाली स्थित समलेश्वरी विला के एक मकान में सेंध लगाकर 10 लाख रूपये मूल्य की जेवर पर किए जाने का मामला प्रकाश है। मकान मालिक चित्तरंजन बेहेरा की शिकायत पर अंईठापाली पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों चित्तरंजन अपने परिवार के साथ व्यक्तिगत काम से भुवनेश्वर गए थे। इस दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उनके मकान में सेंध लगाया और दस लाख रूपये मूल्य का जेवर एवं अन्य सामग्री लेकर पार हो गए। जब बेहेरा अपने घर पहुंचे तो घर की स्थिति देखकर आवाक रह गए। उन्होंने तत्काल अंईठापाली पुलिस को मामले की खबर दिया। अंईठापाली पुलिस का कहना है कि इस सिलसिले में प्रकरण दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। खबर लिखे जानेतक पुलिस की कार्रवाई जारी थी, तथा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।
Tags news of sambalpur
Check Also
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, भुवनेश्वर के अध्यक्ष बने बच्छराज बेताला
भुवनेश्वर. वर्ष 2022-2024 के लिए श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, भुवनेश्वर के अध्यक्ष पद पर …