Breaking News
Home / International / 10 प्रतिशत वृद्धि दर से आगे बढ़ाने का लक्ष्य रखना चाहिए : बैजयंत पंडा 

10 प्रतिशत वृद्धि दर से आगे बढ़ाने का लक्ष्य रखना चाहिए : बैजयंत पंडा 

न्यूयॉर्क: भाजपा उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता बैजयंत जय पंडा ने कहा कि भारत में विकास काफी तेजी से हो रहा है। हालांकि देश की पांच प्रतिशत की मौजूदा वृद्धि दर काफी नहीं है और देश को लंबे समय तक 10 प्रतिशत वृद्धि के साथ बढ़ने का लक्ष्य रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि चीन ने लगातार करीब तीन दशक तक उच्च आर्थिक वृद्धि हासिल की है। हाल तक दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली भारतीय अर्थव्यवस्था की दर जो कि एक साल पहले 8 प्रतिशत पर थी चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून 2019 तिमाही में गिरकर पांच प्रतिशत पर आ गई। भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार तुरंत कदम उठाने वाली सरकार है और वृद्धि दर को वापस तेज रफ्तार पटरी पर लाने के लिये प्रतिबद्ध है। पांडा ने शुक्रवार को यहां कोलंबिया भारतीय अर्थव्यवस्था सम्मेलन के विशेष संबोधन के दौरान कहा कि हालिया कुछ महीनों में हमने जब भी भारतीय अर्थव्यवस्था पर बात की तो पूरी चर्चा गिरती जीडीपी दर को लेकर ही हुई… जब हम पांच प्रतिशत की वृद्धि दर की बात करते हैं, तो हमें बिल्कुल स्पष्ट होना चाहिये कि यह काफी नहीं है। हमें इस बात को मानने में कोई झिझक नहीं होनी चाहिये कि भारत को काफी ऊंची वृद्धि दर की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमें निश्चित रूप से कम से कम 8 प्रतिशत वृद्धि दर वापस पाने की योजना बनाने की जरूरत है, जो कि हाल के दिनों में हमारे पास थी। मेरे विचार से… हमें लंबी अवधि के लिये 10 प्रतिशत वृद्धि दर से आगे बढ़ने के बारे में सोचना चाहिये, जैसाकि चीन ने करीब तीन दशक तक किया है।” पांडा ने इस दौरान मोदी सरकार द्वारा उठाये गये सुधार के कदमों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि केवल पिछले पांच साल में ही नहीं बल्कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में जो सबसे बड़ा आर्थिक सुधार किया गया वह माल एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू करके किया गया।

About desk

Check Also

अफगानिस्तान में सैन्य हवाई अड्डे पर विस्फोट, कइयों के हताहत होने की आशंका

काबुल, अफगानिस्तान की राजधानी में साल के पहले ही दिन सैन्य हवाई अड्डे पर भीषण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
Follow by Email
Telegram