सम्बलपुर : महानदी कोलफील्डस लिमिटेड(एमसीएल) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री भोलानाथ शुक्ला ने कर्मियों की भविष्य निधि(पीएफ), पेंशन भुगतान ऑन लाईन करने की प्रक्रिया का उदघाटन किया। कोल इण्डिया की अग्रणी सहायक कंपनी एमसीएल ने कोल जगत में एक नया अध्याय का शुरूआत की है । इस अवसर पर श्री ओ पी सिंह, निदेशक(तकनीकी / संचालन) , श्री के आर वासुदेवन, निेदेशक (वित्त), श्री केशव राव, निदेशक (कार्मिक) एवं श्री बबन सिंह, निदेशक (तकनीकी / योजना व परियोजना) आदि उपस्थित थे । एमसीएल के सीएमडी श्री शुक्ल ने कहा कि कारोबार संचालन करने में अधिक पारदर्शिता लाना हमारा उद्देश्य है । यह सिस्टम कार्यकारी होने से व्यापक पारदर्शिता के साथ-साथ ही ऑन-लाईन भुगतान हो सकेगा । निदेशक(वित्त) व निदेशक (कार्मिक) के मार्गदर्शन तथा मुख्यालय के भविष्य निधि व पेंशन सेल,वित्त विभाग,सिस्टम विभाग तथा सभी क्षेत्रों के कार्मिक विभाग व वित्त विभाग के अधिकारियों व उनके टीम के योगदान से उक्त कार्य संभव हो सका है, पूरे टीम को एमसीएल के सीएमडी श्री शुक्ला ने सराहना की है । श्री वासुदेवन,निदेशक(वित्त) ने उक्त् सिस्टम के परिचालन से लाभ के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पूरी प्रक्रिया मानवीय हस्तक्षेप के बिना तथा पारदर्शिता और त्रुटि मुक्त होने के साथ-साथ स्वचालित रूप से यह कार्यकारी होगा । सीएमपीएफ व पेंशन का ऑनलाईन भुगतान कंपनी केन्द्रीयकृत रूप से किया जा सकेगा ।
Tags MCL introduces online system of centralised PF pension payments
Check Also
नेताजी जयंती को लेकर कटक व अन्य स्थानों में आयोजित होंगे अनेक कार्यक्रम
केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आईकनिक सप्ताह का किया जा रहा है आयोजन भुवनेश्वर। स्वतंत्रता के …