भुवनेश्वर. ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से बुधवार को भूतपूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु की पुण्यतिथि मनायी गई. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निरंजन पटनायक समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता भुवनेश्वर के मास्टर कैंटिन चौक पर स्थित पंडित नेहरु की प्रतिमूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद कांग्रेस भवन में पार्टी के के कार्यकर्ता पहुंचकर वहां भी पंडित नेहरु की प्रतिमूर्ति पर माल्यार्पण किया. इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता प्रदीप माझी, विधायक सुरेश राउतराय, शिवानंद राय, शुभेंदु मोहंती, रश्मि महापात्र व अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे.
Tags news of bbsr
Check Also
वरिष्ठ नागरिकों ने सिमिलिपाल में अवैध शिकार को लेकर जतायी चिंता
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हस्तक्षेप की मांग बारिपदा। मयूरभंज जिले के वरिष्ठ नागरिकों के मंच …