भुवनेश्वर. पुरी श्रीजगन्नाथ मंदिर में स्नानयात्रा में शामिल होने वाले दइतापति सेवायतों की संख्या घटाई गई है. इस बार चतुर्धामूर्ति की पहंडी में 150 दइता सेवायत शामिल होंगे. दइतापति नियोग के अनुसार, श्रीजगन्नाथजी के लिए 60, बलभद्रजी के लिए 50, देवी सुभद्रा के लिए 30 व सुदर्शन के लिए 10 दइतापति रहेंगे. श्रीमंदिर के रिकार्ड्स आफ राइट्स के आधार पर सेवायतों की सूची निर्धारित की गई है. इसे श्रीमंदिर प्रशासन को दइतापति नियोग प्रदान करेगा.
Tags news of bbsr
Check Also
वरिष्ठ नागरिकों ने सिमिलिपाल में अवैध शिकार को लेकर जतायी चिंता
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हस्तक्षेप की मांग बारिपदा। मयूरभंज जिले के वरिष्ठ नागरिकों के मंच …