बालेश्वर. वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में विभिन्न सामाजिक संगठन एवं व्यक्ति अपना योगदान देकर सहायता कर रहे हैं. इसी कड़ी में बालेश्वर जिला के सबसे पुराने सांस्कृतिक संगठन सेंड फेस्ट की तरफ से मुख्यमंत्री राहत कोष में जिला अधिकारी के सुदर्शन चक्रवर्ती के माध्यम से 20 हजार रुपये राशि का एक चेक प्रदान किया गया. संगठन के संस्थापक सदस्य गोरहरि मल्लिक ने जिलाधिकारी को यह चेक प्रदान किया. इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार दास, कार्यकारी अध्यक्ष श्यामसुंदर मोहंती, साधारण सचिव देवदत्त दास, सचिव सीमन दास महापात्र, सांगठनिक सचिव पार्थसारथी दास, सांस्कृतिक सचिव लक्ष्मीकांत स्वाईं, खीराबदी पति, पायल राणा, दीपू यादव प्रमुख उपस्थित थे.
Tags NEWS OF BALESHWAR
Check Also
वरिष्ठ नागरिकों ने सिमिलिपाल में अवैध शिकार को लेकर जतायी चिंता
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हस्तक्षेप की मांग बारिपदा। मयूरभंज जिले के वरिष्ठ नागरिकों के मंच …