भुवनेश्वर. आगामी 26 मई से दसवीं बोर्ड के परीक्षा के कापियों का मूल्यांकन शुरु होगा. मूल्यांकन के समय सामाजिक दूरी के नियम का पालन होगा. आगामी जुलाई माह तक परिणाम घोषित होंगे. राज्य के विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सभी जिलों के जिलाधिकारियों को शिक्षा विभाग की ओर से पत्र लिख कर यह निर्देश दिया गया है. कोविद-19 गाइडलाइन का पालन कर इस कार्य को शुरु करने के लिए कहा गया है. प्रत्येक मूल्यांकन केन्द्र के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किये जाएंगे. उललेखनीय है कि मूल्यांकन की प्रक्रिया कोविद के कारण व बाद में तूफान के कारण स्थगित हुआ था.
Tags Evaluation of copies of 26 to tenth board
Check Also
झारसुगुड़ा अस्पताल की ईसीजी रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग
इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि मृत व्यक्ति का आपरेशन किया गया – …