भुवनेश्वर. कोलकाता के जग कल्याण पत्रिका परिवार की तरफ से पुरी मणिकर्णिका साही स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में राशन, आटा, चूड़ा, तेल, सूजी, अरहर दाल, साबुन, सेनिटाइजर आदि वितरित किया गया हैं. यहां पर कोविद-19 नियमों का पालन करते हुए कोरोना प्रभावित परिवारों को लाया गया तथा उनके बीच वितरित किया गया. यह कार्य गुरु पंडित शंभुनाथ खुंटिया के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान हजुरी भीमसेन खुंटिया, बामदेव पूजा पंडा, हजुरी रामनारायण खुंटिया, समाजसेवी अक्षय मोहंती, शंकर पलकधारी, जगन्नाथ पुराण पंडा प्रमुखों ने इस कार्य को करने में सहयोग प्रदान किया.
Tags Jag Kalyan Patrika family did service work
Check Also
झारसुगुड़ा अस्पताल की ईसीजी रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग
इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि मृत व्यक्ति का आपरेशन किया गया – …