भुवनेश्वर. पुरी में रोटरी क्लब श्रीक्षेत्र की तरफ से सुभाष बोस चौक गोल्डन पैलेस होटल के पास सूखा राहत सामान रोटरी सीएसआर स्टेट्स कमेटी के चेयरमैन डॉक्टर तपन कुमार चांद, रोटरी रंजन मिश्र, गवर्नर वर्ष 2020-21, अजीत महापात्र प्रमुखों की उपस्थिति में वितरित किया गया. सहायता वितरण की सूचना पर यहां काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गये थे. इस दौरान काफी संख्या में लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया.
Tags Rotary club extended a helping hand in Puri
Check Also
झारसुगुड़ा अस्पताल की ईसीजी रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग
इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि मृत व्यक्ति का आपरेशन किया गया – …