Home / Odisha / कटक  मारवाड़ी युवा मंच की महत्वपूर्ण बैठक, सदस्यों की संख्या बढ़ाने का लक्ष्य

कटक  मारवाड़ी युवा मंच की महत्वपूर्ण बैठक, सदस्यों की संख्या बढ़ाने का लक्ष्य

  • युवाओं को समाजसेवार्थ लामबंध करना मुख्य लक्ष्य : अशोक शर्मा

कटक – कटक  मारवाड़ी युवा मंच के सक्रिय कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक बालूबाज़ार स्थित निजी कार्यालय में आयोजित हुई। इस दौरान अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक अशोक शर्मा ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को लामबंध कर समाजसेवार्थ सुनियोजित करने के लिए आगामी दिनों में एक विशाल सदस्यता अभियान चलाया जायेगा। इस कार्यक्रम में स्थानीय बुद्धिजीवियों एवं समाज के बंधुओं, समाचारपत्र  तथा सोशल मीडिया का सहयोग भी लिया जायेगा। युवाओं को इस क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए सेमिनार का भी आयोजन किया जायेगा। बजरंग चिमनका के सभापतित्व  में आयोजित बैठक में ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवा शिविर तथा दरिद्रनारायण में कम्बल वितरण करने का निर्णय लिया गया। सभा में कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि मंच के सभी स्थायी योजनाएं 36 अमृतधारा केंद्र, शववाहिनी सेवा, आक्सीजन सेवा सुचारु रूप से जरूरतमंदों को अनवरत सेवा प्रदान कर रही हैं।

श्यामसुन्दर चौधरी ने मंच की सेवा में एक बैटरी चालित शववाहिनी जोड़ने का सुझाव तथा सहयोग दिया। सहसचिव चन्दन बथवाल ने सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। किशोर आचार्य ने जगन्नाथपुरी में आयोजित विशाल रथयात्रा शिविर की जानकारी प्रदान की। कोषाध्यक्ष विकास शर्मा ने आय-ब्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया, जिसे ध्वनिमत से पारित किया गया। वर्ष 2019-20 की दूसरी कार्यकारिणी सभा में 50 से भी अधिक उत्साही युवा साथियों ने अपने सुझाव के साथ सभा में भाग लिया, जिसमे प्रमुख थे सचिन उदयपुरिया, महेंद्र अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, हितेश अग्रवाल, अलोक अग्रवाल, महिम कंदोई, प्रकाश अग्रवाल, रंजन पटवारी, विशाल शर्मा, सूरज लढाणिया, शांति नौलखा,  अभिषेक जोशी, प्रदीप शर्मा, अशोक अग्रवाल, शैलेश कनोड़िया, आशीष क्याल।

About desk

Check Also

सात दिनों में सात घंटे भी नहीं चल सका विधानसभा – जय नारायण मिश्र

भुवनेश्वर। विधानसभा के मानसून सत्र को निर्धारित समय से एक दिन पूर्व ही अनिश्चित काल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Please follow & like us :)

Get new posts by email

Best Reviews

  • No Posts

Archives

Follow by Email
Telegram
FbMessenger