भुवनेश्वर. कोविद-19 के लिए ओडिशा के लॉकडाउन दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में एक पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. चंद्रशेखरपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत मैत्री विहार चौकी के कांस्टेबल प्रसन्न बेहरा को नशे की हालत में जयदेव भवन के पास आठ अन्य सहयोगियों के साथ पाया गया था. चूंकि कांस्टेबल ने लॉकडाउन दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया और ड्यूटी पर वापरवाही के अरोप में कमिश्नरेट पुलिस ने प्रसन्न को निलंबित कर दिया. वह भुवनेश्वर यूपीडी के हवलदार और कांस्टेबल एसोसिएशन के महासचिव भी हैं.
Tags Constable Association General Secretary suspended
Check Also
10वीं की योगात्मक मूल्यांकन-II का टाइम टेबल जारी
10 मार्च से आयोजित होगी परीक्षा भुवनेश्वर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई), ओडिशा ने 10 मार्च, …