भुवनेश्वर. सेवानिवृत्त प्राध्यापक ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 हजार रूपये प्रदान किया है. मालूम हो कि मुख्यमंत्री तथा ओडिशा शैक्षिक महासंघ के आह्वान पर राज्य सरकारी कॉलेज के सेवानिवृत्त रसायन विज्ञान विभाग के प्राध्यापक तथा उच्चशिक्षा विभाग के उपनिर्देशक हेमंत कुमार दास ने कोरोना के मुकाबला के लिए अपनी पेंशन से 50 हजार रूपये मुख्यमंत्री राहत कोष को प्रदान किया है. इसके साथ इस महामारी से समग्र विश्व को बचाने के लिए प्रभु श्रीजगन्नाथ जी से प्रर्थना की है.
Tags 000 to Chief Minister Relief Fund Retired professor provided Rs 50
Check Also
साकेत अग्रवाल को मिली नई जिम्मेदारी
उत्कल प्रांतीय मारवाड़ी युवामंच, मण्डल (क) के नये उपाध्यक्ष बने भुवनेश्वर। मारवाड़ी युवामंच, भुवनेश्वर के वर्तमान …