भुवनेश्वर. इस बार 10वीं बोर्ड के परीक्षा पत्रों के मूल्यांकन के लिए अधिक परीक्षा मूल्यांकन केन्द्र बनाये जाएंगे. साथ ही मूल्यांकन कार्य में अधिक शिक्षकों को लगाया जाएगा. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष रामाशीष हाजरा ने यह जानकारी दी. उन्होनें परीक्षा में बैठे छात्रों व उनके अभिभावकों से अपील की कि वे परीक्षा नतीजों के घोषित होने को लेकर विचलित न हों. सारा काम समय पर कर लिया जाएगा. हाजरा ने यह भी बताया कि नौवीं व 10वीं की पुस्तकों को विभिन्न जोनों में भेज दिया गया है, लेकिन ये पाठ्यपुस्तकों का वितरण कब होगा इसे लेकर निर्णय लाकडाउन की स्थिति को ध्यान में रखकर लिया जाएगा.
Home / Odisha / 10वीं की कापियों के मूल्यांकन के लिए होगा अधिक मूल्यांकन केन्द्र – माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
Tags There will be more evaluation centers for evaluation of 10th copies - Board of Secondary Education
Check Also
10वीं की योगात्मक मूल्यांकन-II का टाइम टेबल जारी
10 मार्च से आयोजित होगी परीक्षा भुवनेश्वर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई), ओडिशा ने 10 मार्च, …