भुवनेश्वर. राज्य में कोरोना मुकाबले के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को राज्य के समस्त 6798 पंचायतों के सरपंचों को अपनी जिम्मेदारियों का शपथ पाठ करवाया. अन्य राज्यों से गांवों आने वाले लोगों को क्वारेंटाइन में रखना, उनके ठहरने, भोजन व चिकित्सा की व्यवस्था करने के साथ-साथ गांव में कोरोना के प्रवेश न होने देने के लिए सुनिश्चित करने का उन्होंने शपथ दिलायी.
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक नवीन निवास से पंचायतीराज मंत्री, मुख्य सचिव व अन्य वरिष्ठ अधिकारियी लोकसेवा भवन से वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये जुड़े थे, जबकि प्रखंड स्तर पर सभी सरपंच वीडियो कांफ्रेन्सिंग से जुड़े हुए थे.
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि सरपंच यदि सरकार के कदम को सही रुप से पालन करते हैं, तो कोरोना गांवों में नहीं प्रवेश कर सकता. उन्हें सरपंचों पर पूरा विश्वास है कि वे इस कार्य को बखुबी करेंगे.
Tags Chief minister administered oath to sarpanches for Corona fight
Check Also
भाजपा ने अपना आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा की
अब 2 से 4 फरवरी को होगा आंदोलन भुवनेश्वर। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर …