संबलपुर- धनुपाली पुलिस ने सोनापाली इलाके में छापा मारकर भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद किया है। इस सिलसिले में अकबर अली नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। अकबर अर्से से इस कारोबार में लिप्त रहा। धनुपाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Check Also
सात दिनों में सात घंटे भी नहीं चल सका विधानसभा – जय नारायण मिश्र
भुवनेश्वर। विधानसभा के मानसून सत्र को निर्धारित समय से एक दिन पूर्व ही अनिश्चित काल …