संबलपुर। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य माया चिंतामण इबनाते ने महानदी कोलफील्डस लिमिटेड का दौरा किया। इस दौरान चिंतामण ने एमसीएल में जारी कल्याणकारी कार्य, आवास एवं पदोन्नती के साथ-साथ कंपनी में अनुसूचित जनजाति के लिए रोजगार की व्यवस्था आदि विषयों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने एमसीएल के अधिकारियों को अनुसूचित जनजाति वर्ग के •र्मचारियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का सुझाव दिया। इस अवसर पर एमसीएल के सभी आला अधिकारी उपस्थित थे।
Tags news of mcl
Check Also
ओडिशा में कोरोना के सक्रिय मामले 1000 के पार, 231 नये पाजिटिव मिले
भुवनेश्वर. राज्यभर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविद-19 के कुल 231 नये मामले सामने …