संबलपुर- महानदी कोलफील्डस के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बीएन शुक्ला ने सीएसआर के क्षेत्र में कंपनी की 40 सफलताओं पर लिखी गई पुस्तक एनरिचिंग लाइव्स इंपेक्टिंग कम्युनिटीज का लोकार्पण किया। इस खास अवसर पर कंपनी के निदेशक तकनीकी/संचालन ओपी सिंह, निदेशक वित्त/कार्मिक केआर वासुदेवन, महाप्रबंधक खननन/सीएसआर बी साईराम समेत कंपनी के अन्य आला अधिकारी उपस्थित थे। गौरतलब है कि इस पुस्तक में समाज के वंचित एवं उपेक्षित क्षेत्रों के विकास के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता की 40 सफल परियोजनाओं की जानकारी समाहित है। पुस्तक को प्रभावी तस्वीर, विवरण, उद्देश्य, परिणाम, प्रगति एवं समयरेखा से लबरेज किया गया है।
Home / Uncategorized / एमसीएल सीएमडी ने एनरिचिंग लाइव्स इंपेक्टिंग कम्युनिटीज पुस्तक का लोकार्पण किया
Tags news of mcl
Check Also
नेताजी जयंती को लेकर कटक व अन्य स्थानों में आयोजित होंगे अनेक कार्यक्रम
केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आईकनिक सप्ताह का किया जा रहा है आयोजन भुवनेश्वर। स्वतंत्रता के …