कटक. कोरोना वायरस को लेकर कटक में बक्सीबाजार से लेकर तिनकोनिया पार्क तक इलाका सील कर दिया गया है. इस दौरान किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी. जरूरी समानों की आपूर्ति सीएमसी करेगा. इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं. जानकारी के अनुसार, बक्सीबाजार से लेकर स्टुअर्ट साइंस कालेज, स्टुअर्ट साइंस कालेज से सुताहाट मस्जिद चौक, सुताहात मस्जिद चौक से तिनकोनिया बागीचा पार्क और तीनकोनिया बागीचा पार्क से बक्सीबाजार तक इलाका सील किया गया है. यह जानकारी सीएमसी की तरफ से ट्विट कर दी गयी है.
Tags news of cuttack
Check Also
भाजपा ने अपना आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा की
अब 2 से 4 फरवरी को होगा आंदोलन भुवनेश्वर। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर …