भुवनेश्वर. बोमीखाल में एक साथ कोरोना के तीन मामले पोजिटिव आने के बाद इस इलाके को सील कर दिया गया है. साथ ही दमकल विभाग के कर्मचारियों ने इस इलाके को सैनिटाइज किया. जानकारी के अनुसार, बोमीखाल में कॉफी-डे से झारपाड़ा कैनाल रोड, झारपाड़ा कैनाल रोड से झारपड़ा दुर्गा मंडप तक और दुर्गा मंडप से कटक-पुरी रोड डीसीबी बैंक चौक से काफी-डे तक सील किया गया है. साथ ही इस इलाके की सफाई भी की गयी है. इलाका सील रहने के दौरान किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी. जरूरी समानों की आपूर्ति बीएमसी करेगा. इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं.
Tags news of bhubaneshwar bomikhal
Check Also
ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नवकिशोर दास ने इलाज के दौरान दम तोड़ा
झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर में एक एएसआई ने सीने में मारी थी गोली भुवनेश्वर में …