भुवनेश्वर. अन्य राज्यों से काम करने के लिए ओडिशा आये तथा फंसे रहने वाले 20 हजार श्रमिकों को 250 कैंपों में रखा गया है. उनके ठहरने व भोजन की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की जा रही है. राज्य सरकार के प्रवक्ता सुब्रत बाग्ची ने यह जानकारी दी. उन्होनें बताया कि यह समस्त प्रवासी श्रमिक स्वस्थ व सुरक्षित हैं. उनकी किसी प्रकार समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरु किया गया है.
Tags news of odisha
Check Also
भाजपा ने अपना आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा की
अब 2 से 4 फरवरी को होगा आंदोलन भुवनेश्वर। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर …