भुवनेश्वर. कोरोना मुकाबले के लिए जहां पूरे प्रदेश में लाकडाउन है तथा आम नागरिकों पर अनेक प्रतिबंध लगाये गये हैं, ऐसे में स्वास्थ्य कर्मचारियों पर किसी प्रकार का प्रतिबंध न लगाने के लिए पुलिस महानिदेशक ने सभी आरक्षी अधीक्षकों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है. इस पत्र में राज्य के पुलिस महानिदेशक अभय ने कहा कि सरकारी हो या गैरसरकारी अस्पतालों में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों की आवाजाही पर किसी प्रकार की रोक नहीं होगी. उन्हें किसी प्रकार का पास नहीं मांगा जाएगा. उनके संस्थान के पहचान पत्र से ही उन्हें आने जाने दिया जाएगा.
Tags news of bbsr
Check Also
ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नवकिशोर दास ने इलाज के दौरान दम तोड़ा
झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर में एक एएसआई ने सीने में मारी थी गोली भुवनेश्वर में …