संबलपुर। डा. सीताराम पटेल संबलपुर विश्वविद्यालय के नए कुलसचिव नियुक्त किए गए हैं। श्री पटेल ने संबलपुर पहुंचकर विधिवत तरीके से अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। संबलपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर संकेत साहू के सेवानिवृति के बाद यह पद रिक्त हुआ था। इससे पहले श्री पटेल नूआपाड़ा जिले में बतौर एडीएम तैनात थे।
Tags news of sambalpur
Check Also
मनोरोग से पीड़ित है एएसआई गोपाल कृष्ण दास
भुवनेश्वर। एएसआई की पत्नी जयंती दास ने दावा किया है कि ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री …