गजपति. गजपति जिले के चंद्रगिरि क्षेत्र में हाटपड़ा के पास एक घर के अंदर संदेहजनक अवस्था में एक महिला का शव मिला है. मृतक की पहचान जिले के अडबा इलाके की पंकजिनी नायक के रूप में की गई है. वह पिछले दो वर्षों से आस्का क्षेत्र के एक व्यक्ति के साथ किराए के घर में रह रही थी. घर के मालिक ने मंगलवार की सुबह घर से धुआं निकलता देखा. इसके बाद उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि घर में महिला के साथ रहने वाला व्यक्ति फरार है. पुलिस ने कहा कि मामले में यूडी केस दर्ज कर मामले की कार्रवाई की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा.
Tags news of odisha
Check Also
रेल हादसे के दौरान करंट से हुई 40 की मौत
शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान दुर्घटना के दौरान ओवरहेड तार टूटकर गिरे थे …