संबलपुर। शहर के सरलाकानी में कोरोना वायरस सतर्कता नियमों के उल्लंघन का मामला प्रकाश में आया है। जिला प्रशासन की ओर से इस सिलसिले में धनुपाली थाना में प्रकरण दर्ज कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सरलाकानी के एक 45 वर्ष व्यक्ति पिछले दिनों उजबेकिस्ताान की यात्रा पर गया था। वहां से वह नौ फरवरी को वापस लौटा और सीधा अपने घर सरलाकानी चला गया। किन्तु उसने जिला प्रशासन को इस मामले की खबर देना उचित नहीं समझा, न कि विदेश से वापस लौटे व्यक्तियों की सूची में उसने अपना नाम दर्ज कराया। जब डीएम शुभम सक्सेना को इस बात की खबर लगी तो उन्होंने मामले की छानबीन का आदेश दिया। आरोपी सत्य पाए जाने के बाद एडीएम अनिरूद्ध प्रधान, तहसीलदार लक्ष्मण अमात एवं अतिरिक्त तहसीलदार सरोज बेहेरा धनुपाली पहुंचे और उस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। धनुपाली पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
Tags news of sambalpur
Check Also
रेल हादसे के दौरान करंट से हुई 40 की मौत
शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान दुर्घटना के दौरान ओवरहेड तार टूटकर गिरे थे …