भुवनेश्वर. कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए शनिवार को राज्य में आरएमआरसी लैब में सात नमूने भेजे गये थे, जिनके रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा ट्विट कर यह जानकारी दी गई है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अभी तक राज्य में कुल 77 संदिग्ध मामलों को परीक्षण के लिए भेजा गया है, जिसमें से दो पाजिटिव व शेष 75 निगेटिव आये हैं. उल्लेखनीय है कि दो पाजिटिव मरीजों का विदेशों का ट्रैवेल हिस्ट्री रही है. दोनों का इलाज चल रहा है.
Tags News of covid 19
Check Also
ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नवकिशोर दास ने इलाज के दौरान दम तोड़ा
झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर में एक एएसआई ने सीने में मारी थी गोली भुवनेश्वर में …