भुवनेश्वर. रायगड़ा जिला प्रशासन ने करोना के संक्रमण की आशंका को ध्यान में रखते हुए आगामी 31 मार्च तक मां मझिघरियाणी मंदिर को भक्तों के लिए दर्शन बंद करने के निर्णय किया है. जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस दौरान माता के मंदिर में जैसी रीति नीति के अनुसार पूजार्चना व दैनिक विधि की जाती है, वैसी पूजार्चना की जाएगी. केवल श्रद्धालुओं को दर्शन का मौका नहीं मिलेगा.
Tags news of raygadha
Check Also
रेल हादसे के दौरान करंट से हुई 40 की मौत
शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान दुर्घटना के दौरान ओवरहेड तार टूटकर गिरे थे …