भुवनेश्वर. राज्य सरकार प्रवक्ता सुब्रत बाग्ची ने बताया कि राज्य में सरकारी कर्मचारियों के लिए 14 दिन की क्वारेंटाइन छुट्टी की घोषणा की गयी है. उन्होंने बताया कि यदि कोई कर्मचारी कोरोना के लक्षण को लेकर या अपने परिवार में बाहर से आये सदस्यों के कारण 14 दिन तक क्वारेंटाइन छुट्टी पर जा सकता है. इसके लिए उसे संबंधित प्राधिकार को सूचना देना अनिवार्य होगा. इसके बाद संबंधित कर्मचारी को फिजकल फिटनेस सर्टिफिकेट देना अनिवार्य होगा.
Tags news of bbsr
Check Also
अध्यापकों के कौशल विकास को शुरू होगा मालवीय मिशन – धर्मेन्द्र प्रधान
इंस्टीट्यूशनल मेकानिजम रिपोर्ट की केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने की समीक्षा भुवनेश्वर. देश के उच्च शैक्षणिक …