खोरीबारी -विधाननगर में आयोजित लगभग एक महीने तक चलने वाली लूडो प्रतियोगिता समाप्त हो गई। इस लूडो प्रतियोगिता में विधाननगर 1 और 2 ग्राम पंचायत और घोषपुकुर ग्राम पंचायत की लगभग 500 महिलाएं खेल में भाग लिया था। सोसाइटी सचिव शूली दास और अध्यक्ष सुमना मोंड ने कहा की उत्तर बंगाल में पहली बार विधाननगर में लूडो टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। ये टूर्नामेंट का दूसरा वर्ष आयोजन किया जा रहा है। खेल 19 फरवरी को शुरू हुआ। महासचिव शुली दास ने कहा कि हम विजेताओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद कर रहे हैं। समाजसेवी बापन दास ने कहा कि मैंने इन खेलों को स्थानीय स्तर पर कल्याण के साथ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से करने की कोशिश की। खेल की शुरुआत में कोरोना वायरस से बचाव हेतु मैंने सभी खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे माक्स को पहन कर लूडो खेलें।
Tags News of khoribari
Check Also
अंफान को लेकर गृहमंत्री ने ममता और नवीन से बात की
हर मदद का दिया आश्वासन – ओडिशा में एनडीआरएफ फैला रहा है जागरुकता – पुरी,बालेश्वर, …