भुवनेश्वर. कोरोना के विस्तार को रोकने के लिए आज बाजार के लिए भी एडवाइजरी जारी की गयी है. भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने आदेश जारी किया है कि राजधानी के प्रमुख बाजार सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक ही खुलेंगे. यह आदेश 31 मार्च तक लागू होगा. बताया गया है कि यह नियम यूनिट एक मार्केट, यूनिट-2 मार्केट, शहीदनगर मार्केट, रुचिका मार्केट, ओल्ड टाउन मार्केट, इंद्रधनु डेली मार्केट तथा डमणा हाट पर लागू होगा. बीएमसी नगर आयुक्त ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए ओडिशा नगर निगम अधिनियम, 2003 की धारा 583 से 599 के तहत प्राप्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए यह आदेश जारी किया है.
Tags news of bbsr
Check Also
ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नवकिशोर दास ने इलाज के दौरान दम तोड़ा
झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर में एक एएसआई ने सीने में मारी थी गोली भुवनेश्वर में …