भुवनेश्वर. यस बैंक में रखी गयी महाप्रभु श्रीजगन्नाथ जी की 545 करोड़ रुपये की धनराशि गुरुवार को लौटेगी. ई-ट्रान्सफर के जरिये यह राशि यस बैंक से लौटेगी. इस राशि को सरकारी बैंक में रखा जाएगा. पुरी श्रीमंदिर विकास प्रशासक अजय कुमार जेना ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बुधवार शाम छह बजे के बाद यस बैंक पूरी तरह से कार्य करेगा. गुरुवार को यह राशि परिपक्व होगी. इस कारण इस राशि को लाया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि यस बैंक की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण श्रीजगन्नाथजी के पैसे डूबने की आशंका व्यक्त की जा रही थी. विपक्ष ने राज्य सरकार को इस मुद्दे पर घेरा था.
Tags news of bbsr
Check Also
राज्य में खुलेंगे 106 नए उच्च माध्यमिक विद्यालय
बारहवीं कक्षा के लिए सीटों की संख्या बढ़ाने का फैसला भुवनेश्वर। राज्य सरकार इस साल …