भुवनेश्वर. कोरोना के संक्रमण की आशंका को ध्यान में रखकर भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से आहार केन्द्रों को सुबह 10 बजे से 4 बजे तक खुला रखने का निर्णय किया गया है. इसके साथ-साथ भोजन लेने वाले लोगों के बीच की दूरी न्यूनतम ढेढ़ मीटर रहे, इसके लिए राज्य सरकार ने निर्देशनामा जारी किया है. इसके अलावा कुछ और बिंदुओं पर भी इस निर्देशनामा में उल्लेख है. राज्य के शहरी विकास विभाग के सचिव जी माथीवाथनन ने समस्त जिलों के जिलाधिकारी, म्युनिसिपाल कमिश्नर, शहरी निकायों को अधिशासी अधिकारियों को पत्र लिखकर इन निर्देशों की जानकारी दी है. इस पत्र में कहा गया है कि लोग लाइन में जाकर भोजन ग्रहण करेंगे. लाइन में एक व्यक्ति की दूरी दूसरे व्यक्ति से डेढ मीटर होनी आवश्यक है. इसके लिए आहार केन्द्रों पर पुलिस कर्मचारी या होमगार्ड तैनात किये जाएंगे.
आहार केन्द्रों में प्रवेश से पूर्व हाथ धोने के लिए वहां साबुन या हैंड वाश की व्यवस्था करने के लिए इस पत्र में उल्लेख किया गया है. लोग केन्द्र के बाहर आकर भोजन करे, इसके लिए प्रोत्साहि किया जाएगा. केवल इतना ही नहीं बाहर डस्टबिन रखने के लिए भी कहा गया है.
Tags news of bbsr
Check Also
पुरी में रथयात्रा और स्नान पूर्णिमा में भक्तों को शामिल होने की अनुमति
पुरी. पुरी में विश्वविख्यात महाप्रभु श्री जगन्नाथ की रथयात्रा और स्नान पूर्णिमा में इस साल …