परलाखेमुंडी-गजपति जिला के गुरंडी थानांतर्गत जंगलापडु गांव में कक्षा 10 के पांच छात्रों के लापता होने के मामले में अभी सुराग हाथ नहीं लगा है। ये बच्चे शनिवार से ही लापता हैं। इनकी तलाश जारी है। इनकी पहचान कान्हा नायक (15), विक्रम जेना (14), सोनी जेना (14), चिन्मय जेना (15) तथा डमब्रू नायक (15) बताई गई है। ये सभी विभिन्न विद्यालयों के छात्र हैं, जबकि एक ही जगह से लापता हुए। शनिवार सुबह ये विद्यालय के लिए निकले, लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंचे तो स्थानीय थाने में लापता होने की शियाकत दर्ज करायी गई। पुलिस बच्चों की तलाश में जुट गई है।
Tags news of odisha
Check Also
मारवाड़ी सोसाइटी भुवनेश्वर ने संभाला सेवा का मोर्चा, एक लाख से अधिक भक्तों को कराया भोजन
पुरी. पुरी में महाप्रभु श्री जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा में मारवाड़ी सोसाइटी, भुवनेश्वर ने …