भुवनेश्वर– कोरोना से निपटने के लिए विभिन्न अस्पतालों में 546 आइसोलेशन बेड तैयार रखे गये हैं. साथ ही निजी अस्पतालों को भी तैयार रखा गया है तथा कहा गया है कि वह अपने यहां बेवजह रोगी के साथ आने वाले लोगों की संख्या कम करे ताकि कोरोना के संभावित विस्तार को रोका जा सके. प्रवक्ता सुब्रत बाग्ची ने बताया कि पंचायत, प्रखंड स्तर पर क्वारन्टाइन बनाने के लिए कहा गया है. इसके लिए पांच लाख रुपये की राशि प्रदान की गई है. साथ बैंकों को कहा गया है कि वह एटीएम में सेनिटाइजर जरूर रखें.
Tags new of bbsr
Check Also
ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नवकिशोर दास ने इलाज के दौरान दम तोड़ा
झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर में एक एएसआई ने सीने में मारी थी गोली भुवनेश्वर में …