भुवनेश्वर. प्रवक्ता सुब्रत बाग्ची ने आज मोबाइल फोन को कम से कम चार से छह बार साफ करने की सलाह दी है. उन्होंने बताया कि हल्का साबुन का प्रयोग कर मोबाइल फोन को साफ करें तथा उसे बैंक, टिकट काउंटर तथा कार्यालयों में टेबुल पर मोबाइल फोन न रखें. उन्होंने सलाह दी कि अपने मोबाइल को आप बैग में रखिए. उन्होंने बताया कि एक आंकड़े के अनुसार एक व्यक्ति दिनभर में 2006 बार मोबाइल को छूता है तथा दिनभर में 76 बार प्रयोग करता है. इसलिए मोबाइल को साफ रखना जरूरी है.
Tags news of bbsr
Check Also
जाली सर्टिफिकेट मामले की उपयुक्त जांच हो – नरसिंह मिश्र
भुवनेश्वर। बलांगीर में जाली सर्टिफिकेट मामले को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र …