भुवनेश्वर. कोरोना के मुकाबले के लिए भद्रक जिला प्रशासन ने जिले के समस्त सरकारियों के छुट्टियों को रद्द कर दिया है. भद्रक जिला प्रशासन ने ट्विट कर यह जानकारी दी है. इस ट्विट में कहा गया है कि यह निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होगा.
Tags news of bhadrak
Check Also
बेपटरी रेल, जिंदगी से खेल
नम्रता चड्ढ़ा, (लेखिका राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता हैं) भुबनेश्वर ,ओडिशा …