संबलपुर। विद्यार्थियों में सचेतनता जाग्रत करने के उद्देश्य से दिल्ली पब्लिक स्कूल में ग्रेजूएशन दिवस का आयोजन किया गया। स्कूल की प्रिंसीपल सुजाता लेंका की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में यंग स्टेट चेरिटेबल ट्रष्ट झारसुगुड़ा के अध्यक्ष अरविंद बारिक, राजेश पाढ़ी, अलोक चंद पाणिग्राही एवं विजय सहगल बतौर अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में यूकेजी से लेकर पांचवीं कक्षा के छाात्र एवं छात्रा शाामिल हुए। इस कार्यक्रम के आयोजन में स्कूल के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने सक्रिय सहयोग किया।
Tags news of sambalpur
Check Also
श्री हनुमान त्रिवेणी कथा में सात्विक, तात्विक और आध्यात्मिक विवेचना
भुवनेश्वर। स्थानीय मंचेश्वर, चन्द्रशेखरपुर रेलसभागार में श्री हनुमान त्रिवेणी कथा का शुभारंभ हो गया है। इसके …