भुवनेश्वर. श्रीजगन्नाथजी के पैसे यस बैंक में रखे जाने को लेकर विधानसभा को बंद किये जाने संबंधी भाजपा के आरोपों को बीजद ने निराधार बताया है. पार्टी ने कहा है कि कोरोना एक अंतर्राष्ट्रीयस्तर पर आपदा बनकर आ रहा है। इस कारण राज्य सरकार आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं. भाजपा को चाहिए कि इस मामले का राजनीतिकरण न कर कोरोना को लेकर जागरुकता पैदा करने में सहयोग करे. बीजद के वरिष्ठ नेता संजय दासवर्मा ने भाजपा के आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यस बैंक में भगवान जगन्नाथजी का पैसा पूर्ण रुप से सुरक्षित है. रिजर्व बैंक ने इस संबंध मं आश्वासन दिया है. इसलिए भाजपा को चाहिए कि वह रिजर्व बैंक की बात को स्वीकार करे व राजनीति न करे. उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले में केन्द्र सरकार भी काफी गंभीर है तथा उस आधार पर कदम उठाये जा रहे हैं. ओडिशा सरकार भी स्थिति की गंभीरता को देख कर कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि सभी दलों को विश्वास में लेकर विधानसभा को स्थगित किया गया है. ऐसे में भाजपा को लोगों को भ्रमित नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा को इस मामले में राजनीति नहीं करनी चाहिए.
Tags news of bbsr
Check Also
जाली सर्टिफिकेट मामले की उपयुक्त जांच हो – नरसिंह मिश्र
भुवनेश्वर। बलांगीर में जाली सर्टिफिकेट मामले को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र …